मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी,,..

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी5एस एशिया कप हॉकी प्रतियागिता में जीत के लिए भारतीय पुरुष हाकी टीम को बधाई दी है।
श्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “हॉकी5एस एशिया कप में चैंपियन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई। यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है और इस जीत के साथ हमने अगले साल ओमान में होने वाले हॉकी5एस विश्व कप में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। हमारे खिलाड़ियों का धैर्य और दृढ़ संकल्प हमारे देश को प्रेरित करता रहता है।”
गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई क्वालीफायर के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 4-4 (शूटआउट 2-0) से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिये क्वालीफाई कर लिया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal