उप्र : लापता मां-बेटी के शव तालाब से बरामद..

महराजगंज, । उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लापता मां-बेटी के शव पुरंदरपुर इलाके के एक तालाब से बरामद किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने बताया कि बरहरा कन्हई गांव की रहने वाली लाली (30) शुक्रवार को परिवार में हुए विवाद के बाद अपनी बेटी अंशिका (चार) के साथ घर से निकल गई थी।
उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्यों ने लाली और अंशिका को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मां-बेटी के शव शनिवार शाम गांव के पास तालाब से बरामद किए गए।” सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal