मध्य प्रदेश नदी हादसा : दो और शव बरामद, दो लड़के अभी भी लापता..

नर्मदापुरम, । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को दूधी नदी में गहरे पानी में उतरने के बाद लापता हुए पांच लड़कों में से दो और लड़कों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लापता पांच लड़कों में से तीन के शव मिल चुके हैं, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं।
सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर बनखेड़ी की डूमर ग्राम पंचायत के पास उस समय हुई, जब 14 से 18 साल की उम्र के पांच लड़के नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए।
तिवारी के मुताबिक, बचावकर्मियों ने 18 वर्षीय एक लड़के का शव शनिवार को बरामद किया था, जबकि 16 और 18 साल के दो और लड़कों के शव रविवार सुबह बाहर निकाले गए। तिवारी ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम दो अन्य लापता लड़कों की तलाश में जुटी हुई है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal