पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश की सीमा के पास 8.5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार..

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 04 सितंबर। भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक घर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 8.5 करोड़ रुपये की कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं जिनका वजन 14.296 किलोग्राम है।
बीएसएफ ने बताया कि इस मामले में घर के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और डीआरआई के अधिकारियों ने शनिवार रात एक अभियान चलाया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट विजयपुर गांव में एक घर से 106 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।
बीएसएफ के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शनिवार सुबह दो बांग्लादेशियों से सोने के बिस्कुट मिले थे, जिन्हें उसी जिले के दूसरे सीमावर्ती गांव में गेडे नामक व्यक्ति को सौंपना था।
हालांकि, सीमा पर जवानों की कड़ी निगरानी के कारण उनका तस्करी का प्रयास विफल हो गया और उन्हें मजबूरी में सोने को घर में रखना पड़ा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal