Saturday , May 31 2025

सरधुवा पुलिस ने गांजा समेत एक दबोचा…

सरधुवा पुलिस ने गांजा समेत एक दबोचा…

चित्रकूट, । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी की टीम ने बबलू दर्जी पुत्र सुखलाल निवासी बरद्वारा के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेजा है। टीम में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी, दरोगा शिवमणि मिश्रा, सिपाही अमित सिंह व बब्बू राजा शामिल रहे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट