Monday , September 23 2024

वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया ने 54.1 करोड़ डॉलर जुटाए…

वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया ने 54.1 करोड़ डॉलर जुटाए…

नई दिल्ली, 12 सितंबर वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया (वीवीएसईएआई) ने वित्त पोषण चक्र में 54.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 4,489 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वीवीएसईएआई के पांचवें वित्त पोषण में लक्षित कोष 45.0 करोड़ डॉलर (करीब 3,734 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया गया।

यह 2019 में वीवीएसईएआई के चतुर्थ वित्त पोषण में जुटाए गए कोष से 80 प्रतिशत अधिक है।

वर्टेक्स वेंचर्स एसईएआई के प्रबंध भागीदार बेन माथियास ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल निवेशक आधार में उल्लेखनीय रूप से विस्तार किया है। सभी सीमित भागीदारों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

वीवीएसईएआई सिंगापुर, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया और क्षेत्र के अन्य उभरते केंद्रों पर प्राथमिक रूप से ध्यान केंद्रित करने के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया तथा भारत में संस्थागत उद्यम पूंजी वित्त पोषण के शुरुआती दौर की तलाश कर रहे स्टार्टअप में निवेश करता है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट