गौशाला में जल्द कराया जाए खरंजा व वृक्षारोपण डीएम ने मामना गांव स्थित गौशाला का किया निरीक्षण..

महोबा, 12 सितंबर । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कान्हा गौशाला मामना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका अवधेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में खरंजा एवं वृक्षारोपण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाये। उन्होंने गौशाला में गोवंशों हेतु भूसा, हरा चारा, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा गौशाला में कदंब का पेड़ भी लगाया। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पशुओं की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग की जाए तथा समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके इलाज भी किया जाए। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा का ज्यादा से ज्यादा इंतजाम किया जाए। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा सहित नगर पालिका महोबा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal