Monday , September 23 2024

ग्राम प्रधानों को दी किडनी की बीमारी की जानकारी -ग्राम प्रधान ग्रामीणों को करेंगे जागरूक-गांवों में पानी की गुणवत्ता खराब होने से बढ रही परेशानी..

ग्राम प्रधानों को दी किडनी की बीमारी की जानकारी -ग्राम प्रधान ग्रामीणों को करेंगे जागरूक-गांवों में पानी की गुणवत्ता खराब होने से बढ रही परेशानी..

मथुरा, 12 सितंबर । गांवों में पीने की पानी की गुणवत्ता खराब होने से किडनी संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कई पहल हुई हैं लेकिन वांछित परिणाम आने बाकी हैं। वहीं सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ में ग्राम प्रधानों ने स्वास्थ्य वार्ता की। सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. प्रेम भाटी ने समाज में बढ़ रही किडनी की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जो स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली एनसीआर के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध हैं वो सभी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. प्रेम भाटी ने कहा कि एक ही छत के नीचे न्यूरो साइंसेस (न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोलॉजी) विभाग में अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम अब सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में आपकी सेवा के लिए 24 घण्टे मौजूद है। यहां मिनिमली इनवेसिव न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता ब्रेन स्ट्रोक के मरीज की बिना सिर खोले न्यूरो सर्जरी करते है। सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम ब्रजवासियों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। यहां सिम्स में अब कैथलेब, सीटी स्कैन, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, एडवांस सर्जिकल माइक्रोस्कोप, ई.ई.जी. एनसीवी., पैथ लैबोरेट्री तथा सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्रिटीकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज शर्मा, हॉस्पिटल प्रबंधक विष्णु शर्मा, रितेश शर्मा, आशीष शर्मा, सुखदेव आजाद, दिनेश तोमर (टीपीए मैनेजर), पवन, लाखन सिंह, अशोक प्रधान, हरी सिंह, जगदीश, अतर सिंह, जुगल किशोर, बालमुकुंद, महावीर, दान सिंह गुर्जर प्रधान, ब्रज वीर सिंह सिरोही प्रधान, नरेन्द्र कुमार प्रधान, योगेश चौधरी प्रधान, विष्णु प्रधान, विक्रम प्रधान, जय श्री कृष्ण आदि उपस्थित थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट