Monday , September 23 2024

गाजियाबाद में एक इमारत के सातवें फ्लोर पर लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख..

गाजियाबाद में एक इमारत के सातवें फ्लोर पर लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख..

गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक ऊंची इमारत में उस समय हड़कंप मच गया जब सातवें फ्लोर के फ्लैट में अचानक आग लग गई. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात आग लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. इस घटना से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है. आसपास के लोग भी धुएं के कारण काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. धुएं से लोगों का दम घुटने लगा था. मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है.

चीफ फायर

राहुल पाल के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 01:36 बजे एक्सप्रेशन टावर कोशाम्बी के फ्लैट नंबर-709, 7वें तल में घर में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए. घटनास्थल पर जाकर देखा तो घर से आग की लपटे और धुआं बहुत तेजी से बाहर आ रहा था. फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करना शुरु किया. धुआं इतना ज्यादा था कि फायर फाइटिंग करने में बहुत परेशानी हो रही थी. जिसके कारण बीए सैट का प्रयोग करते हुए फायर फाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया. आग के कारण घर में रखे बैड, सोफा, अलमीरा तथा फ्रिज आदि समान जलकर राख हो गए. आस-पास के फ्लैटों में धुएं के कारण फंसे लोगों को फायर यूनिट ने सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में किसी तरह की जन हानि की सूचना नहीं है. दमकल विभाग इस मामले में जांच करेगा. यह भी पता लगाया जाएगा की बिल्डिंग में आग से निपटने के जो इंतजाम थे वह प्रॉपर थे या नहीं. आमतौर पर ऊंची इमारत में आग के मामले पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती हैं. इस मामले में दमकल विभाग ने सूझबूझ और सक्रियता से एक बड़े हादसे को रोक दिया है. आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और कूलिंग का काम सुबह तक होता रहा. आग लगने के कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

सियासी मीयर की रिपोर्ट