प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी दिवस पर दी देशवासियों को बधाई…

नई दिल्ली, 14 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।” वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा घोषित किया था इसलिए भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal