नालंदा : मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियां तालाब में डूबी, दो की मौत..

नालंदा,। बिहार में नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी पंचायत में हरितालिका तीज के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियों तालाब में डूब गई जिससे दो बहनों की डूबने से मौत हो गई तथा तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि तीज पर्व को लेकर रहुई के सोसंदी पंचायत में पूजा का आयोजन किया गया था। इसी को लेकर गांव के बच्चियां मूर्ति का विसर्जन करने के लिए डोमिनिया खंधा गए हुए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण पांच बच्चियों डूबने लगी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीन बच्चियों को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को पानी ज्यादा गहरा होने के कारण बचाया नही जा सका।
सूत्रों ने बताया कि मृतक बहनों की पहचान रहुई निवासी जयगोविंद बिंद की 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी और लंबू बिंद की आठ वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal