नेपाल में संविधान दिवस मनाया गया..

काठमाडू, 20 सितंबर । नेपाल में आज संविधान दिवस मनाया गया। काठमांडू के सैनिक मंच टूंडिखेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, उप राष्ट्रपति रामसहाय यादव, कार्यवाहक प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड्का सहित सभी मंत्री, सेना और पुलिस के प्रमुख, प्रधान न्यायाधीश और दोनों सदनों के अध्यक्ष मौजूद रहे। संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पौडेल को नेपाली सेना के तरफ से सलामी दिए जाने के साथ समारोह प्रारम्भ हुआ । इस अवसर पर नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी बल की टुकड़ी ने मार्च पास्ट किया। समारोह में सांस्कृतिक झांकियां भी निकाली गईं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal