Sunday , November 23 2025

आदित्य बिड़ला फैशन ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की..

आदित्य बिड़ला फैशन ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की..

नई दिल्ली, 27 सितंबर। आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

एबीएफआरएल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ” कंपनी ने टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जिससे टीसीएनएस पर नियंत्रण प्राप्त हो गया है।”

बयान में कहा गया, टीसीएनएस अब कंपनी की एक अनुषंगी कंपनी बन गई है। भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के सूचीबद्ध विनियमों के तहत कंपनी की एक सामग्री अनुषंगी कंपनी भी होगी।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने पांच मई को घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के सौदे में टीसीएनएस क्लोदिंग में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करेगी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट