तेलंगाना के मुख्यमंत्री बुखार से पीड़ित : पुत्र रामा राव..

हैदराबाद, 27 सितंबर । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पिछले एक सप्ताह से वायरल बुखार से पीड़ित हैं और उन्हें खांसी भी है। उनके पुत्र एवं मंत्री के. टी. रामा राव ने यह जानकारी दी और कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
रामा राव ने मंगलवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (69) का उनका चिकित्सा दल उनके घर पर ही इलाज कर रहा है और उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जा रही है।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने कहा, ”चिकित्सकों के अनुसार कुछ ही दिन में वह स्वस्थ हो जाएंगे और सामान्य तरह से कामकाज करने लगेंगे।”
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal