भद्रक में व्यक्ति ने अपनी छोटी सी बेटी को लेकर लगाई नदी में छलांग, खोज अभियान जारी…

भुवनेश्वर,। ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यक्ति अपनी छोटी सी बेटी को लेकर नदी में कूद गया। एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नदी में कूदने के बाद से ही दोनों लापता हो गए हैं। यह घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है। व्यक्ति बालीपोखरी गांव का रहने वाला है जो भंडारी पोखरी पुलिस स्टेशन इलाके के अंतर्गत आता है। एक गवाह के अनुसार व्यक्ति ने अचानक बैतरणी नदी के ऊपर बने पुल पर
दो पहिया वाहन रोका और अपनी बेटी के साथ नदी में कूद गया। पुल से चप्पल, व्यक्ति का पर्स और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। परिवार के एक सदस्य ने बताया, रात के खाने के बाद बाप-बेटी पास के दुकान से कुछ सामान लेने गए थे। कुछ देर बाद उन्हें खबर मिली कि दोनों की मौत हो चुकी है। ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स ने व्यक्ति और उसकी बेटी को ढूंढने के लिए खोज अभियान शुरू कर दी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal