Monday , September 23 2024

साकेत और रामकुमार की जोड़ी को मिला रजत पदक..

साकेत और रामकुमार की जोड़ी को मिला रजत पदक..

हांगझोउ, 29 सितंबर । चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने रजत पदक जीता है।
आज यहां हुए फाइनल मुकाबले में साकेत माइनेनी और रामकुमार की जोड़ी को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ की जोड़ी सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे जोड़ी को इस जीत के साथ स्वर्ण और भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के सोनोनवू क्वोन और सियोनचान होंग की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 से हराया था।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों टेनिस में रजत पदक जीतने पर साकेत मोइननी और रामकुमार की जोड़ी को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “यह चांदी है। पुरुष युगल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, रजत पदक हासिल करने और एशियाई खेलों में भारतीय टेनिस के गौरवशाली इतिहास को जोड़ने के लिए रामकुमार और साकेत मोइननी की गतिशील जोड़ी को बधाई।
इस जबरदस्त जोड़ी ने अपनी यात्रा के दौरान शानदार और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है। खेल को समझने की उनकी क्षमता, यह जानना कि कब तीव्रता बढ़ानी है और कब शांत रहना है, कोर्ट पर यह असाधारण से कम नहीं है। चैंपियन को बधाई। पूरा देश आपकी सफलता का जश्न मना रहा है।”

एशियाई खेलों में आज की पदक स्थिति

देश………………स्वर्ण……रजत……कांस्य……कुल

चीन……………….92……..53………26……..171
दक्षिण कोरिया……24………23……..39………86
जापान…………….18………30………32………80
भारत………………8………..11………12………31
उज़्बेकिस्तान………6………..10………15………31
थाईलैंड……………6…………3………..9……….18
हांगकांग, चीन…….5………..12………15………32
चीनी ताइपे………..4…………4………..6……….14
ईरान……………….3…………9……….10………22
उत्तर कोरिया………3…………5………..4……….12