‘न्यूजक्लिक’ के परिसरों पर छापेमारी की महबूबा मुफ्ती ने निंदा की..

श्रीनगर, 03 अक्टूबर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई की मंगलवार को निंदा की।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छापेमारी बहुत व्यथित करने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेश में प्रेस की स्वतंत्रता की हिमायत कर रही है और घरेलू स्तर पर उस पर हमला कर रही है।
मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”भारत सरकार दावा करती है कि भारत लोकतंत्र की जननी है और यह विदेशों में प्रेस की स्वतंत्रता की बात करती है, लेकिन उसी पल वह मुट्ठी भर बचे स्वतंत्र मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।”
उन्होंने कहा, ”किसी तय मकसद के बिना सूचना एकत्र करने के लिए की जा रही जांच के तहत टेलीफोन उपकरण भी जबरन छीन लिए गए। पहले गिरफ्तार करने और बाद में फर्जी आरोप लगाने का बार-बार दोहराया जाने वाला अवैध सिलसिला बेहद व्यथित करने वाला है।”
विशेष प्रकोष्ठ ने ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
वरिष्ठ पत्रकार अभिसा
र शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।”
एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ”अंतत: मेरे फोन से आखिरी ट्वीट। दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal