Monday , September 23 2024

महिला एकल क्वार्टरफाइनल में सिंधु चीन से हारी…

महिला एकल क्वार्टरफाइनल में सिंधु चीन से हारी...

हांगझोउ, 05 अक्टूबर। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को गुरुवार को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गई है।
आज यहां बिनजियांग जिम्नेजियम स्टेडियम में 47 मिनट तक चले मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को पांचवें रैकिंग की चीन की हे बिंगजियाओ से 21-16, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।
दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता हे बिंगजियाओ ने क्वार्टरफाइनल मैच में शानदार शुरुआत की और 9-5 की बढ़त बनाई। वह पहले गेम की शुरुआत से पीवी सिंधु पर चीनी खिलाड़ी हावी रहीं। बिंगजियाओ ने शुरुआती बढ़त हासिल की और भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी।
सिंधु ने अपने शॉट के जरिए अंक हासिल करने की पूरी कोशिश की। सिंधु ने लगातार तीन अंक हासिल किए और स्कोर को (16-18) किया, लेकिन बिंगजियाओ ने इस गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी ने शुरुआती (5-1) बढ़त बनाई। लेकिन सिंधु ने 8-8 से स्कोर बराबर किया, लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने इस गेम में 6 अंकों से बढ़त हासिल की और अपनी बढ़त को बरक़रार रखते हुए दूसरे गेम को 21-12 से जीत लिया। वहीं, पीवी को मैच में काफी संघर्ष करना पड़ा। सिंधु की हार के साथ महिला स्पर्धा में पदक की उम्मीद ख़त्म हो गई है। इससे पहले महिला एकल में अस्मिता चालिहा राउंड ऑफ 32 में हारकर बाहर हो गई थीं।
उल्लेखनीय है कि हांगझोउ में अपने मैच से पहले सिंधु पांच मैचों में से चार में चीनी खिलाड़ी को मात दे चुकी हैं। भारत ने अभी तक बैडमिंटन में स्वर्ण पदक नहीं जीता है। इस बीच, एचएस प्रणॉय आज पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के ली ज़ी जिया से भिड़ेंगे।
भारत की शीर्ष क्रम की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी क्वार्टरफाइनल में कोर्ट पर उतरेगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट