Monday , November 24 2025

कर्नाटक में तेजाब से स्कूल का शौचालय साफ करने को मजबूर छात्रा बीमार,…

कर्नाटक में तेजाब से स्कूल का शौचालय साफ करने को मजबूर छात्रा बीमार,…

रामनगर, (कर्नाटक), 07 अक्टूबर तेजाब से स्कूल का शौचालय साफ करने के लिए मजबूर किए जाने के बाद एक स्कूली छात्रा बीमार पड़ गई। यह घटना शनिवार को सामने आई।

कर्नाटक का रामनगर जिले के मगाडी तालुका के तुबिनगेरे गांव में प्राइमरी स्कूल की नौ वर्षीय छात्रा हेमलता ने माता-पिता ने शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

आरोप है कि हेड मास्टर सिद्धलिंगैया और शिक्षक बसवराजू ने पीड़िता को एसिड और ब्लीचिंग पाउडर दिया और उसे स्कूल का शौचालय धोने के लिए कहा। आदेश का पालन करते हुए हेमलता ने शौचालय साफ कर दिया था. लेकिन घर वापस आने के बाद वह बीमार पड़ गईं। उसके माता-पिता उसे मगाडी शहर के तालुक अस्पताल ले गए।

जब डॉक्टरों ने पूछताछ की तो लड़की ने अपने माता-पिता को शिक्षकों द्वारा स्कूल का शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करने की बात बताई थी। डॉक्टरों ने बताया है कि टॉयलेट साफ करते समय एसिड के संपर्क में आने से लड़की बीमार पड़ गई थी। अभिभावकों की मांग की है कि इस कृत्य के लिए शिक्षकों को निलंबित किया जाना चाहिए।

सियासी मियार की रेपोर्ट