पाकिस्तान : सिंध में सड़क दुर्घटना में 12 की मौत, 11 घायल…

इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर । पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिले के उपायुक्त अहमद फवाद शाह ने मीडिया को बताया कि खैरपुर के बाबरलोई बाईपास इलाके के पास एक यात्री वैन और कार की आपस में टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से पांच ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।
अधिकारी ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर है।’
अधिकारी के मुताबिक यात्री वैन सुक्कुर से खैरपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही कार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal