लेह में सेना ने अभियान चलाकर 175 बारूदी सुरंगें नष्ट कीं..

लेह/जम्मू, 12 अक्टूबर । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले के तीन इलाकों में सेना ने एक अभियान चलाकर 175 बारूदी सुरंगें नष्ट की हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग पर उठाया गया।
लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘फोब्रांग, योरगो और लुकुंग के स्थानीय लोगों की ओर से हम 175 से अधिक बारूदी सुरंगों को सफलतापूर्वक नष्ट करने की त्वरित कार्रवाई के लिए हम फायर एंड फ्यूरी कोर को धन्यवाद देते हैं। ’
फोब्रांग के सरपंच ने कहा, ”मैं 1962 में लगाई गई इन बारूदी सुरंगों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे हमें नुकसान होता था। ’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal