ठाणे: विद्युत ट्रांसफार्मर कक्ष की छत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं..

ठाणे, । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के एक औद्योगिक संपदा के विद्युत ट्रांसफार्मर कक्ष की छत का एक हिस्सा गिर गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना तीन हाथ नाका इलाके में तड़के करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) की एक टीम मौके पर पहुंची और छत के गिरे हुए हिस्से के अलावा बाकी बचे हिस्से को गिरा दिया। उन्होंने बताया कि करीब 15 साल पहले बनाए गए केबिन के बाकी हिस्से भी खतरनाक स्थिति में हैं और नगर निगम अधिकारी उसके बारे में शुक्रवार को फैसला लेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal