भाजपा अध्यक्ष नड्डा 18 अक्टूबर को अजमेर आएंगे…

अजमेर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 18 अक्टूबर को राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ आयेंगे। भाजपा संगठन के सूत्रों के अनुसार श्री नड्डा दोपहर में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सभागार पहुंचेंगे और दो सत्रों में अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विचार साझा कर आवश्यक निर्देश देंगे। बताया जा रहा है कि पहली बैठक अजमेर संभाग के टोंक एवं नागौर कार्यकर्ताओं की होगी और दूसरी बैठक अजमेर व भीलवाड़ा कार्यकर्ताओं की रहेगी। यहां से बैठक के बाद नड्डा दिल्ली लौट जायेंगे। उल्लेखनीय है कि नड्डा पहले 9 अक्टूबर को पुष्कर में उक्त बैठक लेने वाले थे। लेकिन अब किशनगढ़ में बैठक का आयोजन रखा गया है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सांसद भागीरथ चौधरी को भाजपा उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal