आईआरएम एनर्जी के शेयर की कमजोर शुरुआत, पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध….

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । शहर गैस वितरण कंपनी आईआरएम एनर्जी की बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में काफी कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 505 रुपये पर पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 479 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य पर 5.14 प्रतिशत की गिरावट है। बाद में यह 10.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 450.05 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 477.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 724.75 अंक या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,324.31 अंक पर आ गया। निफ्टी 218.60 अंक या 1.14 प्रतिशत के नुकसान से 18,903.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
आईआरएम एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 27.05 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 480 से 505 रुपये प्रति शेयर था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal