उप्रः दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल..
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पांचोपीरन कस्बे में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात दो युवक मजदूरी करके अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, पांचोपीरन कस्बा स्थित केएनआई पुलिस चौकी के पास दोनों युवकों की मोटरसाइकिल एक-दूसरे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोग सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नसीब अहमद (26) को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि नसीब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे में घायल मुगीश अहमद, दिलीप और शक्ति का इलाज किया जा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal