बाइडेन ने लेविस्टन गोलीबारी के बारे में मेन के गवर्नर से बात की…

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लेविस्टन शहर में हुई सामूहिक गोलीबारी के बारे में मेन के गवर्नर जेनेट मिल्स और राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों से टेलीफोन पर बात की है। गोलीबारी में कथित तौर पर कम से कम 22 लोग मारे गए।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
व्हाइट हाउस ने बुधवार देर रात कहा ‘राष्ट्रपति ने लेविस्टन, मेन में हुई गोलीबारी के बारे में मेन के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग और सुसान कोलिन्स और कांग्रेसी जेरेड गोल्डन से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की और इस भयानक हमले के मद्देनजर पूर्ण संघीय समर्थन की पेशकश की।’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal