भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने वाम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर केरल सचिवालय को अवरुद्ध किया..

तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) ने केरल में वामपंथी सरकार के कथित कुशासन के विरोध में सोमवार को केरल सचिवालय के चार में से तीन प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया।
भाजपा के सैकड़ों समर्थक सुबह करीब छह बजे से ही सचिवालय के तीन प्रवेश द्वार के बाहर जमा हो गए।
विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और यातायात को किसी और मार्ग की ओर परिवर्तित किया गया, ताकि कार्यालय जाने वाले लोगों तथा स्कूल जाने वाले छात्रों को दिक्कत न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्वाह्न करीब 11 बजे भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा के शामिल होने की संभावना है। इसी सम
य सचिवालय में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक भी होगी।
यह सर्वदलीय बैठक रविवार को राज्य में एक प्रार्थना सभा में हुए कई धमाकों के मद्देनजर बुलाई गई थी। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई और लगभग 50 घायल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal