विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट…

मुंबई, 01 नवंबर विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले सतर्क हैं।
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 193.99 अंक गिरकर 63,680.94 पर आ गया। निफ्टी 47 अंक फिसलकर 19,032.60 रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और नेस्ले के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहें। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहें।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 696.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal