2030 तक 40 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात कर सकता है भारत; 600 रुपये सस्ती हुई चांदी..

नई दिल्ली, 04 नवंबर । भारतीय परिधान उद्योग ने 2030 तक 40 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। भारतीय अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) ने कहा कि नए देशों की खोज और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने जैसी पहलों से निर्यात ज्यादा होने की उम्मीद है।
एईपीसी ने कहा, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नवाचार, बाजार और उत्पादों के विस्तार के साथ अन्य बिंदुओं पर जोर दिया जा रहा है। इस लक्ष्य को ’40 बाय 30′ का नाम दिया गया है। यह नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और मौजूदा दशक में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के साथ भारतीय निर्यातक भावी पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच तैयार कपड़ों का 6.93 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। एक साल पहले समान अवधि की तुलना में यह 15% कम है।
सोना महंगा, चांदी 600 रुपये सस्ती
दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये महंगा होकर 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। हालांकि, चांदी 600 रुपये सस्ती होकर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी का घरेलू बाजार पर असर दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,987 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
जीएसटी अपील दायर करने के लिए माफी योजना
जीएसटी मांग आदेशों के खिलाफ अपील दायर करने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक माफी योजना पेश किया है। योजना 31 जनवरी तक खुली रहेगी। यह उन कंपनियों के लिए है जो 31 मार्च, 2023 को या उससे पहले कर अधिकारी के जारी आदेशों के खिलाफ अपील दायर करने में विफल रहीं थीं। योजना का लाभ उठाने वाली कंपनियों को पहले कर मांग की 12.5% रकम जमा करनी होगी। अभी यह 10% है।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.58 अरब डॉलर बढ़ा
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 2.579 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते भंडार 2.363 अरब डॉलर घटा था। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्तूबर वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.303 अरब डॉलर बढ़कर 514.504 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 49.9 करोड़ की वृद्धि के साथ 45.923 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
कोयला उत्पादन 19% बढ़कर 7.86 करोड़ टन
देश का कोयला उत्पादन अक्तूबर में 18.59 फीसदी बढ़कर 7.86 करोड़ टन पहुंच गया। कोयला मंत्रालय ने कहा, कोल इंडिया का उत्पादन 15.36 फीसदी बढ़कर 6.10 करोड़ टन रहा। कंपनी का घरेलू उत्पादन में 80% से अधिक योगदान है।
यूको बैंक के शुद्ध लाभ में 20 फीसदी गिरावट
यूको बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 फीसदी घटकर 402 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए भी एक साल पहले के 6.58 फीसदी से कम होकर 4.14 फीसदी रह गया।
महिंद्रा लाइफस्पेस और एक्सिस का करार
एक्सिस बैंक ने पर्यावरण अनुकूल घरों को होम लोन देने को महिंद्रा लाइफस्पेसेज के साथ करार किया है। खुदरा बैंकिंग के प्रमुख सुमित बाली ने कहा, महिंद्रा लाइफस्पेसेज ग्राहकों को 0.25 फीसदी कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा। एजेंसी
आरबीआई ने पीएनबी और फेडरल बैंक समेत चार पर लगाया जुर्माना
आरबीआई नियामक मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और फेडरल बैंक समेत चार पर जुर्माना लगाया है। पीएनबी पर कर्ज पर ब्याज दर और बैंकों में ग्राहक सेवा से जुड़े प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए 72 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। फेडरल बैंक पर केवाईसी मानदंडों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन पर 30 लाख का जुर्माना लगा है। मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. (पहले डेमलर फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि.) पर भी 10 लाख जुर्माना लगा है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कोसामट्टम फाइनेंस लि., कोट्टायम पर 13.38 लाख का दंड लगाया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal