उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शहीद आंदोलनकारियों को धामी ने दी श्रद्वांजलि..

देहरादून, । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री धामी ने यहां कचहरी परिसर में शहीद स्थल पर आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन शहीद आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। राज्य सरकार इनके सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक खजान दास और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal