टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल स्कूल रोजगार घोटले के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुये…

कोलकाता,। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे।
शुरुआत में ईडी की ओर से डायमंड हार्बर सांसद को तीन अक्टूबर के दिन पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे क्योंकि वह राज्य को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर नई दिल्ली में हुई एक विरोध रैली में शामिल हुये थे।
सॉल्ट लेक इलाके में ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
ईडी ने 13 सितंबर को कथित स्कूल रोजगार घोटाले में बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
दो बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद से ईडी ने कोयला चोरी मामले में भी दो बार पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनसे एक बार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अपने कार्यालय में और फिर 2022 में कोलकाता में पूछताछ की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal