पूर्वांकरा को मुंबई में 1,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली दो पुनर्विकास परियोजनाएं मिलीं..

नई दिल्ली, 16 नवंबर । रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड को मुंबई में 1,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली दो हाउसिंग सोसायटी की पुनर्विकास परियोजनाओं का ठेका मिला है।
बेंगलुरु स्थित कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसे ‘‘मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में दो हाउसिंग सोसाइटी के लिए आवासीय पुनर्विकास का ठेका मिला हे।’’ अंधेरी पश्चिम स्थित यह परियोजना तीन एकड़ में फैली हुई है। बयान के अनुसार, परियोजना का संभावित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 1,500 करोड़ रुपये है।
पूर्वांकरा लिमिटेड के ग्रुप सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अभिषेक कपूर ने कहा, ‘‘यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुनर्विकास खंड में हमारे प्रवेश का प्रतीक है।’’ कपूर ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक कदम मुंबई के संपन्न रियल एस्टेट बाजार में विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’
पूर्वांकरा लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 11.22 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग दोगुना से अधिक होकर 1,600 करोड़ रुपये रही।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal