Monday , November 24 2025

नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने महिला से आईफोन लूटा..

नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने महिला से आईफोन लूटा..

नोएडा, 18 नवंबर बिसरख थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चलते ऑटो रिक्शा से एक महिला का कीमती आईफोन लूट लिया और इस दौरान महिला वाहन से गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-2) सुनीति ने बताया कि महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या 13 नवंबर को ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनसे उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया।

उन्होंने बताया कि छीना-झपटी के दौरान महिला ऑटो रिक्शा से गिर गई, तथा उसे गंभीर चोट आई हैं और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट