झारखंड : हजारीबाग में लगी भीषण आग में छह साल की बच्ची की जलकर मौत, चार झुलसे..

हजारीबाग, 28 नवंबर । झारखंड के हजारीबाग शहर में भीषण आग लगने से छह साल की एक लड़की की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मालवीय मार्ग पर एक व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई, जहां लोगों ने सोमवार की शाम को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मिट्टी के दीए जलाए थे।
हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि आग बाजार क्षेत्र में एक निजी आवास में लगी और यह तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गई। उन्होंने बताया कि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
चौथे ने बताया कि आग की चपेट में आने से अन्नू नाम की छह साल की बच्ची की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal