मेरठ में पिटबुल के हमले में 11 वर्षीय लड़की बुरी तरह घायल..

मेरठ, 01 दिसंबर। यूपी के मेरठ जिले में पिटबुल कुत्ते के हमले में 11 साल की एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित रजबन मोहल्ला कैंट की है।
पीड़ित की पहचान यशिका के रूप में हुई है, जो घटना के समय घर के बाहर खेल रही थी। कुत्ते के हमले के दौरान लड़की जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद कुत्ते ने उसे नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घायल लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर पिटबुल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सदर बाजार थाना प्रभारी शंशाक द्विवेदी ने कहा कि पिटबुल के हमले में घायल बच्ची के पिता ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। कैंट बोर्ड से कुत्ता पालने से जुड़ी नियमावली की जानकारी ली जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal