गाजा में हमास के बंधकों को छुड़ाने के ऑपरेशन के दौरान दो इजरायली सैनिक घायल.

गाजा, । फिलिस्तीनी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को छुड़ाने के अभियान के दौरान दो इजरायली सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को छुड़ाने के लिए रात भर चलाये गये एक ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ के दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑपरेशन के दौरान बंधकों के अपहरण और बंधक बनाने में भाग लेने वाले कई आतंकवादी मारे गए।” इसमें कहा गया कि इस अभियान में किसी बंधक को बचाया नहीं जा सका है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal