कैलाश खेर के गीत पर प्रधानमंत्री ने किया अमर और अविनाशी काशी की महिमा को भी नमन..

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक कैलाश खेर के नये गीत ‘काशी स्तुति’ के लिए उनकी सराहना की है। मोदी ने अमर और अविनाशी काशी की महिमा को भी नमन किया और कहा कि भक्ति भाव से परिपूर्ण इस गीत की प्रस्तुति मनमोहक है। कैलाश खेर की एक्स पोस्ट पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, “अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम! भक्ति .भाव से भरी आपकी ये प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली है। जय बाबा विश्वनाथ!”
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal