जयशंकर ने कुवैती दूतावास का दौरा किया, अमीर के निधन पर शोक जताया..

नई दिल्ली, 18 दिसंबर । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैती शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताते हुए सोमवार को कहा कि भारत-कुवैत संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
जयशंकर सुबह दिल्ली स्थित कुवैती दूतावास गए और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘कुवैत के अमीर महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर संवेदना व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह दिल्ली स्थित कुवैती दूतावास का दौरा किया।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लोगों के साथ ही सरकार हमारे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखेगी।”
भारत और कुवैत के संबंधों को आगे बढ़़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमीर का शनिवार को निधन हो गया। वह 86 साल के साल थे। भारत ने उनके सम्मान में रविवार को ‘राजकीय शोक’ की घोषणा की थी।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी अमीर के निधन पर शोक जताने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में कुवैत गए। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन से कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया, जिन्होंने देश की प्रगति और समृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal