महाराष्ट्र : आशुतोष डुंबरे ने ठाणे पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला…

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 दिसंबर )। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष डुंबरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह नगर ठाणे के पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाल लिया है।
डुंबरे ने बृहस्पतिवार को जयजीत सिंह का स्थान लिया जिनका भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तबादला कर दिया गया था।
डुंबरे पहले पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और फिर ठाणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।
प्रभार संभालने के बाद डुंबरे ने पत्रकारों से कहा कि वह ठाणे पुलिस आयुक्तालय से अपने पुराने जुड़ाव के कारण उससे परिचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह आयुक्तालय और शहर में मौजूदा स्थिति का अध्ययन करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal