अजमेर में अयोध्या राम मंदिर के लिए बांटे जायेंगे पीले चावल..

अजमेर, । राजस्थान के अजमेर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से राष्ट्रव्यापी “गृह सम्पर्क अभियान” के तहत आगामी एक से दस जनवरी तक अयोध्या (श्रीराम मंदिर) के लिये घर-घर पीले चावल बांटने का काम किया जायेगा।
अजमेर में विहिप के चित्तौड़ प्रांत के सहप्रभारी शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण के लिए अक्षत के साथ भगवान राम का चित्र, आमंत्रण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़े एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा ताकि श्रद्धालु कार्यक्रम के साक्षी तो बनेंगे ही, रामलला के सीधे दर्शन भी कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले से चुनिंदा संतों को भी अयोध्या आमंत्रित किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal