मप्र के सीहोर में आरएसएस कार्यालय पर पथराव, पुलिस ने जांच शुरू की..

सीहोर (मप्र), 30 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को कथित तौर पर पथराव किया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कानूनी कदम उठाए जाएंगे। आरएसएस कार्यालय इस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार आधी रात के आसपास आरएसएस कार्यालय पर कथित पथराव की सूचना मिली।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने आरएसएस कार्यालय की बिजली बंद कर दी और फिर पथराव किया। उन्होंने बताया कि उस समय कार्यालय में कुछ आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुशवाह ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक अवस्थी और अन्य पुलिस अधिकारी आरएसएस कार्यालय पहुंचे। कुशवाह ने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया, वे शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal