Monday , November 24 2025

मथुरा में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो मजदूरों की मौत, एक अन्य घायल..

मथुरा में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो मजदूरों की मौत, एक अन्य घायल..

मथुरा (उप्र), 30 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना मगोर्रा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पुष्कर सिंह ने बताया कि मगोर्रा कस्बा निवासी रहीम और आरिफ मथुरा शहर में मजदूरी करते थे। शुक्रवार को भी वे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर निकेले थे। शाम को घर लौटते समय उन्हें रास्ते में फोंडर गांव निवासी राजू मिल गया और उन्होंने उसे भी अपने साथ दुपहिया वाहन पर बिठा लिया।

सिंह ने बताया कि जाजनपट्टी गांव के समीप पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। रहीम और आरिफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजू को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट