कुकी उग्रवादियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या..

इंफाल, 30 दिसंबर । मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने शनिवार को यहां एक मैतेई युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पश्चिमी इंफाल के कदांगबंद के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पास के ही पहाड़ी इलाकों से लगातार गोलीबारी कर रहे कुकी उग्रवादियों को रोकने के लिए क्षेत्र के युवा गांव की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान जेम्स नामक एक युवक का गोली लगने से मृत्यु हो गयी।
इसके बाद आसपास के पहाड़ी इलाकों से लोग हत्या और लगातार हमलों के विरोध में बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो खुलेआम अत्याधुनिक हथियारों के साथ घूम रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal