पाकिस्तान का संदिग्ध प्रशिक्षित बाज जैसलमेर में सीमा पर लगे कंटीले तारों में फंसकर मरा..

जैसलमेर, 01 जनवरी। राजस्थान के सीमांत जिला जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे कंटीले तारों में उलझकर सरहद पार से उड़कर आया एक प्रशिक्षित शिकारी बाज मर गया।
इसे बीएसएफ ने बरामद किया है।
बीएसएफ के सजग प्रहरियों ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे कंटीले तारों से निकाला तो यह खुलासा हुआ। जीपीएस के एंटीना से लैस पाकिस्तान के इस संदिग्ध बाज के पंजों में रिंग (छल्ले) पड़े थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal