Sunday , September 22 2024

त्रिपुरा के एनआईटी अगरतला में बीएससी-बीएड कोर्स शुरू

त्रिपुरा के एनआईटी अगरतला में बीएससी-बीएड कोर्स शुरू

अगरतला, । त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में चार वर्षीय बीएससी-बी.एड पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने गुरुवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इच्छुक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार करने के लिए यह पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।..
उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से कुछ और कॉलेजों को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए देश में आईटीईपी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है और एनआईटी अगरतला ने प्रायोगिक आधार पर इसकी शुरुआत की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट