Monday , September 23 2024

अमेरिकी स्वामित्व वाले केम रेंजर टैंकर पर हाउती ने किया हमला : सेंटकॉम..

अमेरिकी स्वामित्व वाले केम रेंजर टैंकर पर हाउती ने किया हमला : सेंटकॉम..

वाशिंगटन, 19 जनवरी । यमन का अंसार अल्लाह आंदोलन, (हाउती) ने अदन की खाड़ी में मार्शल आइलैंड्स-ध्वजांकित, अमेरिकी स्वामित्व वाले और ग्रीक संचालित टैंकर जहाज केम रेंजर पर हमला किया है, हमले में जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई भी घायल नहीं हुआ है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने गुरुवार को इस हमले की पुष्टि की।
हाउती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने गुरुवार को पहले कहा था कि संगठन ने टैंकर पर नौसैनिक मिसाइलों से हमला किया था, ‘जिसके परिणामस्वरूप सीधा हमला हुआ।’
सेंटकॉम ने एक्स पर कहा ’18 जनवरी को रात में लगभग 09 बजे (साना समय), ईरानी समर्थित हाउती आतंकवादियों ने एम/वी केम रेंजर, एक मार्शल आइलैंड्स-ध्वजांकित, अमेरिकी स्वामित्व वाले, ग्रीक संचालित टैंकर जहाज पर दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। चालक दल ने देखा कि मिसाइलें जहाज के पास पानी पर गिरी हैं। जहाज को कोई क्षति की सूचना नहीं है। जहाज का काम जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट