पीतमपुरा अग्निकांड : दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की..

नई दिल्ली, 19 जनवरी। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उत्तरपश्चिम दिल्ली में बहुमंजिला इमारत में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत), 285 (लापरवाहीपूर्ण आचरण) और धारा 336 (जिंदगियां खतरे में डालना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाली चार महिलाओं समेत छह लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे और इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर किराये पर रह रहे थे।
अस्पतालों से मिली सूचना के अनुसार, मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), रेनू गुप्ता (62), श्वेता (30), शानू वर्मा (27), संतोष (25) और कीर्ति (25) के रूप में की गयी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है। मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal