कन्नौज में बस की चपेट में आने से महिला समेत तीन की मौत..

कन्नौज (उप्र), 22 जनवरी । कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि कन्नौज से गुरसहायगंज की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने जसोदा चौकी के पास रविवार की देर रात एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि हरदोई जिले के काशीराम कॉलोनी निवासी ऋषिकांत, कन्नौज की काशीराम कॉलोनी निवासी कुलदीप और जलालपुर पनवारा निवासी लक्ष्मी की इस हादसे में मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि बाइक गलत दिशा से आ रही थी जिसके कारण बस से टक्कर हो गई। तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गयी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal