दिल्ली में सर्दी से थोड़ी राहत, न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा..

नई दिल्ली, 22 जनवरी । दिल्ली में सोमवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिली जहां न्यूनतम तापमान, एक दिन पहले के 4.8 डिग्री से बढ़कर 6.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।
मौसम कार्यालय के अनुसार, न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री नीचे है।
मौसम कार्यालय ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। दोपहर या शाम तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
भारतीय रेलवे के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें अपने तय समय से विलंब से चल रही हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal