पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं का संघर्ष जारी, 7वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम…

मुंबई, 28 जनवरी । पंकज त्रिपाठी को आजकल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं में देखा जा रहा है।इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।फिल्म शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है।अब मैं अटल हूं की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।रिपोर्ट के मुताबिक, मैं अटल हूं ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (पहले गुरुवार) 14 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.86 करोड़ रुपये हो गया है।मैं अटल हूं की कहानी उल्लेख एनपी की किताब द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स पर आधारित है।इसमें भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया गया है।मैं अटल हूं का निर्देशन रवि जाधव ने किया है, जिन्होंने 2016 में आई फिल्म बैंजो के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। यह पंकज और रवि के बीच पहला सहयोग है।इसमें पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी हैं।यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।बॉक्स ऑफिस पर मैं अटल हूं का सामना मेरी क्रिसमस और फाइटर से हो रहा है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal